शिमला टाइम
प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। बारिश के कारण प्रदेश की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई है तो जान माल के नुकसान की भी खबरें हैं। शिमला के शोघी के पास कालका-शिमला नेशनल-हाइवे पर गुरुवार शाम को वाहन पर चट्टानें गिरने से दो युवक घायल हो गए। दोनों शाम करीब सवा छह बजे शिमला से अंबाला लौट रहे थे। शोघी के पास सोनू बंगला में अचानक पहाड़ी से चलती गाड़ी पर पत्थर गिर गए। इससे गाड़ी सड़क पर पलट गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए।
वहीं भारी बारिश के कारण शिल्ली चौक से चर्च, रिज आने वाला सड़क मार्ग यूएस क्लब के आगे ऊपर से दूसरे सड़क मार्ग के गिरने से बंद हो गया। प्रदेश में आज से मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है।
