शिमला टाइम
शिमला से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिक युवती को शिमला पुलिस ने वापिस घर पहुंचा कर परिजनों के लिए बड़ी राहत पहुंचाई है।
करीब 10 दिन पूर्व 13 सितम्बर को शिमला के एक थाना में परिवारजनों ने युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुलिस से सहायता मांगी थी। इस पर पुलिस तुरन्त एक्शन में आ गई और 10 दिन में युवती को पश्चिम बंगाल से ढूंढ निकाला। पुलिस टीम ने 22 सितम्बर देर रात युवती को सकुशल वापिस शिमला पहुंचा दिया।
डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 13 सितम्बर को आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर 16 वर्षीय नाबालिग युवती की तलाश को स्पेशल टीम गठित की गई थी। युवती की लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिलने के बाद टीम को तुरंत वहां भेजा गया और उसे सकुशल शिमला लाया गया।
