रामपुर एचपीएस ने किया पौधारोपण – एक पेड़ माँ के नाम मुहिम

शिमला टाइम

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बुद्ध जयन्ती पार्क, नई दिल्ली में पीपल के पेड़ का पौधारोपण कर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ मुहिम की शरूआत की गई। यह मुहिम मृदा संरक्षण एवं सूखा जैसी समस्याओं के निदान को मद्देनज़र शुरू की गई है। इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देश अनुसार रामपुर एचपीएस द्वारा गुरुवार को पौधारोपण किया गया। इस उपलक्ष में रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह जी द्वारा सभी कर्मचारियों से आहवान किया गया कि सभी इस मुहिम का हिस्सा बने और पौधारोपण कर इस पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना योगदान दें। परियोजना प्रमुख द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की मांग है और भावी पीढ़ी को इस विषय में अवगत कराया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में बाढ़ या सूखा पड़ने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न न हों। उन्होंने इस मौके पर महिला मण्डल आदि को भी पौधारोपण हेतु प्रेरित किया। परियोजना प्रमुख ने भूमि पूजन कर धरती माँ को नमन कर इस शुभ कार्य की शुरूआत की और इसके उपरान्त सभी उपस्थित लोगों ने विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण किया। इस पौधारोपण में 500 पौधे लगाए गए। यह पौधारोपण रामपुर एचपीएस एवं वन विभाग द्वारा सांझा रूप से वन भूमि पर आयोजित किया गया। इस उपलक्ष पर रेंज वन अधिकारी सोहन सिंह कौशल, आनी वन विभाजन (अर्सू रेंज), स्थानीय महिला मण्डल और रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

आपके सम्माननीय दैनिक समाचार-पत्र एवं फेसबुक पेज आरएचपीएस में सादर प्रकाशनार्थ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *