शिमला टाइम
उपायुक्त एवं अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला अनुपम कश्यप ने रामपुर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला-2024 की प्रथम सांस्कृतिकसंध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने संध्या कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप-मण्डलाधिकारी (ना) एवं सचिव लवी मेला कमेटी निशांत तोमर ने मुख्य अतिथि को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। सचिव मेला कमेटी ने पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा व नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी को भी सम्मानित किया गया ।
आज की स्टार नाईट में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने प्यारिए रूमतीए, चम्बे चांदी बतेरे, रोहडू जाना आमिएं, गोली मरो दुनिया को मस्त बाबा रहने का है आदि गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।