एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार चौधरी ने किया नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन का दौरा


शिमला टाइम, झाकड़ी

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार चौधरी ने 25 दिसम्बर को नाथपा झाकडी हाइड्रो पावर स्टेशन का दौरा किया। उनके आगमन पर कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने स्थानीय परम्परानुसार उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दो दिवसीय इस दौरे के दौरान
उन्होंने दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सर्वप्रथम बांध स्थल नाथपा का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से परियोजना संचालन के विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की और आगामी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परियोजना की कार्यशीलता, सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय नियमों का पालन किया जा रहा है।

तदुपरान्त उन्होंने विद्युतगृह में संयंत्रों का निरीक्षण किया और विद्युत उत्पादन की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सोलर प्लांट; हाईड्रोजन प्लांट एवं हार्टकोटिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया और सिल्ट से नुकसान पहुँचे संयंत्रों की कोटिंग-कार्य की सराहना की।

उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा की , “नाथपा-झाकडी जल विद्युत परियोजना राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण है। यह परियोजना न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि समग्र राष्ट्र को स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है ।”
उन्होंने यह भी कहा कि एक दूसरे के सहयोगी बनकर और अधिक उचाईयों को छूना है। हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्य करने का जो जुनून आप सभी में है इसी अनुभव एवं ज्ञान को नव-नियुक्त के साथ भी सांझा करें।
इस दौरान उनके साथ संदीप कुमार, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *