शिमला टाइम
कोटखाई के टाहू पंचायत में देर रात आग से चार मकान जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट माना जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि, किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोटखाई टाहू गांव के पवन कुमार, प्रदीप कुमार और सावित्री देवी के लकड़ी के मकान थे। अचानक एक मकान में आग भड़क गई। मकानों के एक साथ बने होने के कारण एकदम से आग ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं।
