शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग प्रधानाचार्य के पदों पर प्रमोशन करने के लिए प्रवक्ता व मुख्यधापकों की आधिकारिक संख्या के आधार पर कोटे को निर्धारित करे। प्रधानाचार्य के पदों पर प्रमोशन प्रवक्ता वर्ग और मुख्याध्यापक वर्ग से 50:50 के अनुपात में की जाती है जो कि न्यायसंगत नहीं है क्योंकि इस समय मुख्याध्यापकों की संख्या 900के लगभग है और प्रवक्ताओं की संख्या 18000 है। नरेश ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग में केवल प्रवक्ता वर्ग ही ऐसा वर्ग है जो 25वर्ष तक सेवाएं प्रदान करने के बाद भी बिना किसी प्रमोशन से सेवानिवृत हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ चाटुकारिता करने वाले लोग अपने स्वार्थ के लिए सरकार को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जो बार बार सरकार से अपनी प्रमोशन के लिए सेवाकाल की छूट की मांग कर रहे हैं। नरेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ सरकार से मांग करता है कि प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन के लिए जैसे प्रवक्ता वर्ग को विभागीय परीक्षा पास करना अनिवार्य है वैसे ही मुख्याध्यापक वर्ग को भी विभागीय परीक्षा पास करना अनिवार्य होना चाहिए। विभागीय परीक्षा पास किए बिना किसी को भी प्रमोशन नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही बी आर सी सी के पदों पर भी प्रवक्ता वर्ग को नियुक्ति दी जानी चाहिए क्योंकि सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा का कार्यभार प्रवक्ता वर्ग ही संभाल रहे हैं। बी आर सी सी का कार्य सभी विद्यालय मुखियाओं का डाइट और राज्य परियोजना अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करना है जिसके लिए दिन प्रतिदिन पत्राचार किया जाता है और बड़ा खेद का विषय है कि एक कनिष्ठ अधिकारी अपने से वरिष्ठ अधिकारी व स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी करता है जोकि बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है।
इन सभी मुद्दों को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औहर में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक मे सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश मे आई आपदा पर चिंता व्यक्त की और राहत आपदा कोष मे अंशदान देने का फैसला लिया।
बैठक में उपस्थित सभी प्रवक्ताओं ने उपरोक्त सभी मांगों का समर्थन किया और सरकार से इन सभी मुद्दों पर शीघ्र विचार करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की और उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, महासचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, वित्त सचिव सुरेंद्र ठाकुर, राज्य प्रेस सचिव बलवंत ठाकुर, वेब सचिव सुशील चंदेल, जिला संयुक्त सचिव बाबू राम ठाकुर, राज्य संयुक्त सचिव विकास चौहान, भूपेंद्र सांख्यान,सुनील कुमार,शांतिस्वरूप, सुभाष, धर्मपाल शर्मा,महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार राजीव सांडिल परवीन सांडिल ओमकर शर्मा सहित अन्य प्रवक्ताओं ने बैठक में भाग लिया।
