RHPS बायल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर यात्रा अभियान का आयोजन

शिमला टाइम

रामपुर एचपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर यात्रा अभियान (वॉकेथॉन) का आयोजन किया गया। यह यात्रा अभियान दत्तनगर बाजार से कार्यालय परिसर बायल तक आयोजित किया गया जिसमें रामपुर एचपीएस में कार्यरत्त कर्मचारियों, सीआईएसएफ के कर्मचारियों सहित महिला क्लब की महिलाओं ने भाग लिया। परियोजना चिकित्सालय प्रमुख विवेक आनंद सुरीन ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखकर रवाना किया और यात्रा की अगुवाई की। इस यात्रा अभियान का मुख्य उद्देश्य जनमानस में भ्रष्टाचार के विरूद्ध निर्मूलक सतर्कता को अपनाकर जागरूकता पैदा करना है।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर परियोजना चिकित्सालय प्रमुख विवेक आनंद सुरीन ने सभी को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि भ्रष्टाचार से लडऩा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं अपितु एक सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक भागीदारी के माध्यम से बाखबर कनेक्ट सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को अपने जीवन में समाहित करें। समस्त प्रतिभागियों ने यात्रा अभियान के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत संबंधी नारे लगाकर एवं तख्तियां दिखाकर इस आयोजन को सफल बनाया।
इस मौके पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत विषय पर रामपुर एचपीएस महिला क्लब की महिलाओं के लिए लोकगीत, रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। लोकगीत प्रतियोगिता बाखबर कनेक्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश: तीन हजार रुपए, अढाई हजार रुपए, दो हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा पंद्रह सौ रुपए प्रति दर से पांच प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी उपस्थित रहे। उन्होंने समस्त महिला क्लब की विजयी रही टीमों की महिलाओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में सतर्कता विभाग की विभागाध्यक्ष सुरेखा राव व रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *