शिमला टाइम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अपने शिमला स्थित घर के क्लेस्टन पोलिंग बूथ में मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से रूबरू आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल में रिवाज नहीं राज बदलेगा। प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है लोगों का मतदान के प्रति जिस तरह का उत्साह है उससे साफ है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। पिछले 5 साल में जो वादाखिलाफी हुई उस पर लोग वोट कर रहे हैं। बेरोजगारी हो या महंगाई हो लोग इसको लेकर मतदान कर रहे हैं। हिमाचल में आम आदमी पार्टी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है जो कि वोट काटने का काम करती है ताकि कांग्रेस का नुकसान हो सके। आनंद शर्मा ने महिला संचालित बूथ में वोट दिया।