शिमला टाइम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट टीचर्स विभाग का गठन को अपनी मंजूरी दे दी है।
इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रो.मोहन झारटा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है उपाध्यक्ष प्रो. आर.पी.चोपडा, महासचिव प्रो.बी.एल.बिनटा व ऐ. एस. गुलेरिया,सचिव प्रो.सेवा सिंह चौहान, प्रो.रमेश चौहान व प्रो.सीता नेगी को बनाया गया है।
कोषाध्यक्ष का दायित्व डॉ.दवेंद्र कश्यप को सौंपा गया है।
कार्यकारणी में प्रो.ए.सी.पाल,प्रो.सुरेश कुमार,प्रो.दलीप सिंह ठाकुर,प्रो.राजेंद्र चौहान, प्रो.बी.के.बाली,प्रो.राजेंद्र शर्मा,प्रो.साधना महाजन,प्रो.कैलाश ठाकुर,प्रो.झिंगता, प्रो.साबित्री वर्मा,प्रो.एस के महाजन व प्रो.एम एस चौहान को शामिल किया गया है।
