शिमला टाइम
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय डाटा एंट्री ऑपरेटर एसोसिएशन के चुनाव हरिंदर मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान अरविंद पाल, वरिष्ठ उप प्रधान मीरा शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र नेगी व अंजना वर्मा, महासचिव विनोद कुमार, अतिरिक्त महासचिव अंजना ठाकुर व भूतेश्वर, कोषाध्यक्ष हेमचन्द, मुख्य सलाहकार कंचन व प्रेस सचिव संदीप चौहान को चुना गया है। चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी हरिंदर मेहता ने चुने हुए पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद एसोसिएशन के प्रधान अरविंद पाल ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया तथा आश्वासन दिया कि जो भी कर्मचारियों के कार्य होंगे निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे।
