नई सड़कों के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के रखरखाव को दी जाएगी प्राथमिकता, पहली रिव्यू बैठक में बोले मंत्री विक्रमादित्य- स्वयं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जानेंगे सडकों की ज़मीनी हकीकत

शिमला टाइम
जिस इलाके में सड़कों का निर्माण होता है। वहां उद्योग, टूरिज्म और अन्य विकास भी होता है । ये बात लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज विभाग की पहली रिव्यू मीटिंग के बाद कहीं । बैठक के पश्चात उन्होंने बताया कि प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के रखरखाव को भी प्राथमिकता दी जाएगी । उन्होंने बताया कि विभाग के समक्ष आने वाली वित्तीय, कानूनी, अथवा अन्य समस्याओं पर भी विस्तृत विचार किया गया ताकि इनके जल्द समाधान के साथ ही लोक निर्माण विभाग को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाए जा सके । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे स्वयं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी तौर पर सड़कों की स्थिति विश्लेषण करेंगे ।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज विभाग की पहली रिव्यू मीटिंग की जिसमें प्रदेश में सड़कों की वर्तमान स्थिति और चल रहे नए निर्माण व रखरखाव कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग को मजबूत बनाने के लिए उचित निर्देश भी दिए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है और प्रदेश के विकास में कायाकल्प करने की भूमिका यह विभाग निभाता है । उन्होंने कहा कि बैठक में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यों व प्रोजेक्टों की जानकारी ली गई। साथ ही विभाग के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी विचार किया गया । उन्होंने कहा कि इन समस्याओं पर कार्य किया जाएगा और समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी ताकि आने वाले समय में लोक निर्माण विभाग को और अधिक मजबूत बनाया जा सके ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *