पूर्व सरकार ने बजट का प्रावधान कर खोले थे संस्थान, वर्तमान कांग्रेस सरकार ने संस्थानों को डी नोटिफाई कर किया जनता को परेशान, भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन को करेगी तेज : सुरेश कश्यप

शिमला टाइम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने पूरे प्रदेश भर में सरकारी कार्यालयो को बंद किए और उसके बाद जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है इसकी भाजपा घोर निन्दा करती है।हिमाचल प्रदेश में जो कार्यालय खुले हैं वह 1 साल के अंदर नहीं खोले जाते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया होती है उसके लिए बजट अलॉट होता है और सरकार की कैबिनेट और सरकार के विभागों के अप्रूवल के बाद ही इन संस्थाओं को खोला गया है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस अपनी गलती को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रही है पूर्ण रूप से जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास हैं।कांग्रेस सरकार द्वारा दो साइबर थाने और एक एम्स थाना है जिनक डी नोटिफाईदिया कर दिया था उनको फिर खोल दिया गया है। अब लगता है कांग्रेस को धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि इन सरकारी दफ्तरों का क्या महत्व है। भाजपा ने सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है और आज से ज़िला स्तर पर धरने प्रर्दशन किए जा रहे हैं सरकार ने अगर डी नोटिफाई किए संस्थानों को बहाल नही किया तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *