शिमला टाइम
बीती शाम थाना ढली में एक कार हादसे का शिकार हो गई। शिमला के बल्देयां में पेश आये इस हादसे में दादा की मौत हो गई। जबकि बेटे सहित पौता- पौती घायल हो गए हैं।
मृतक की पहचान ईश्वर दास गांव कथोल तह० करसोग के रूप में हुई है। कार नं० एचपी 30- 6983 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
