दुखद: एसडीए कॉम्प्लेक्स विकासनगर में लगी आग में ज़िंदा जला 60 वर्षीय बुजुर्ग, मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे मौके पर

शिमला टाइम

शिमला के विकासनगर में एक फ्लैट में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जल कर मौत हो गई है। वीरवार सुबह करीब 3 बजे विकासनगर हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक सी में जैसे ही आग लगने की भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच का आग पर काबू पाया। इस हादसे में घर में रखे सारे सामान के साथ साथ एक बजुर्ग की भी जलने से मौत हो गई है मृतक की पहचान किशोर बजाज के रूप में हुई है। लोगो का कहना है कि वो इस घर में अकेले रहते थे और इनके घर में लाइट नहीं थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

शहरी विकास आवास नगर नियोजन विधि संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विकास नगर हॉउसिंग बोर्ड कोलोनी में हुई आगजनी से प्रभावित मकान का दौरा किया और इस घटना में मृतक के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
उन्होनें बताया कि अग्निशमन व पुलिस व प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया गया तथा साथ लगते मकानों, परिवारों व कॉलोनी को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। उन्होनें कहा कि राहत नियमों के आधार पर मृतक के परिवार को क्षतिपूर्ति कर दी जाएगी।
उन्होनें बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होनें क्षेत्र के अन्य लोगों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुसुम्पटी मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, उपमण्डलाधिकारी बीआर शर्मा तथा पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *