तीसरी मंजिल की छत से गिरा कामगार, दर्दनाक मौत

उद्योग में कैंटीन की व्यवस्था ना होने के चलते कामगारों को खाना पड़ता है छत पर खाना : राजू भारद्वाज

मृत कामगार को उचित मुआवजा दे उद्योग प्रबंधक भारतीय मजदूर संघ

शिमला टाइम, बद्दी

बद्दी के भटोली कलां स्थित फेवीकोल बनाने वाली पीडीलाईट कंपनी में एक तीन मंजिला भवन की छत से गिरने से कामगार की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक कामगार मध्य प्रदेश के जिला दमोही के मडियाद गांव का रहने वाला था। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भटोली कलां स्थित पीडीलाईट कंपनी में कामगार तीसरी मंजिल की छत पर खाना खा रहे थे। कामगारों का कहना है कि कैंटीन में मात्र दो ही टेबल होने के कारण कामगारों को मजबूरन छत पर खाना खाना पड़ता है। आज सुबह तकरीबन 9 बजे सभी लोग खाना खाने के बाद वापस लौट गए थे लकिन कामगार कमलेश विश्वकर्मा (30) पुत्र घसीटा राम छत पर ही खाना खा रहा था। अचानक वह छत पर से गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री राजू भारद्वाज ने कंपनी संचालकों से मृतक कामगार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही कैंटीन में कामगारो को बैठने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे कामगारों को खाना खाने के लिए छत पर न जाना पड़े।
ए एसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कामगार तीन माह पूर्व ही अपने गांव से बद्दी आया था। बद्दी में अपनी मां के साथ रहता था। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलुओं पर इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *