विदेशों से आने वाले लोगों को ट्रेवल हिस्ट्री के साथ RTPCR टेस्ट समेत सभी प्रक्रियाओं से गुज़रने के बाद ही मिलेगा हिमाचल में प्रवेश, सीएम ने पुलिस कर्मियों से की अपील

शिमला टाइम

प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय मजदूर संघ के साथ बैठक की। जिसमें मजदूरों के हित के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय मजदूर संघ के नेताओं के साथ-साथ विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकतर मुद्दों पर सहमति सरकार की ओर से बनी है और विभाग को जल्द से जल मजदूर संघ के रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए दिए गए दिशा निर्देश।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल प्रदेश में कोरोना की ताजा स्तिथि पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा अन्य चीजों को लेकर की बैठक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूली बच्चों के कुछ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2 साल से अधिक तथा 17 साल तक लगने वाले कोरोना टीकाकरण पर देशभर में अभी चर्चा चल रही है जैसे ही जिस पर कोई फैसला आता है उसी के अनुसार प्रदेश में आने वाले समय में फैसला लिया जाएगा । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना टीकाकरण की दूसरी का जो लक्ष्य रखा गया था उसे आज शाम तक पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कोरोना के नए वेरियंट के आने को लेकर हिमाचल प्रदेश भी पूरी तरह से सतर्क है और बाहरी देशों से आने वाले यात्रियों एवं सैलानियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बनाए गए सभी नियमों से गुजारना पड़ेगा । बाहरी देशों से आने वाले लोगों की ट्रैवल्स हिस्ट्री के साथ-साथ उन्हें अन्य टेस्ट भी करवाने पड़ेंगे ।

वही पुलिसकर्मियों द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री आवास ओवर में एकत्रित होने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन पुलिस एक अनुशासित फोर्स है और उन्हें अनुशासन में रहकर ही कार्य करना चाहिए हालांकि हिमाचल प्रदेश को हिमाचल पुलिस पर गर्व है क्योंकि हिमाचल पुलिस लगातार जनता की सेवा में लगी हुई है फिर चाहे वह कोरोना काल मे उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की बात की जाए या फिर हाल ही में हिमाचल पुलिस को प्रेजिडेंट कलर मिला जो कि बड़े सम्मान की बात है । मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से यह अपील की है वह किसी की बातों में ना आएं और सोशल मीडिया में जाने से परहेज करें । पुलिस कर्मियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही परिणाम सामने आएंगे ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 5 दिसंबर को बिलासपुर में एम्स अस्पताल की ओपीडी का उद्घाटन किया जाएगा इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैहजल खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेगे। तत्पश्चात राज्य सरकार इस उपलक्ष्य पर 5 दिसम्बर को बिलासपुर में एक मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *