भारी बर्फबारी के बाद शिमला शहर में सभी मुख्य मार्ग बहाल, कुफरी नारकंडा वन- वे क्लीयर, खड़ापत्थर व चौपाल के खिड़की में बर्फ हटाने का काम जारी: डीसी शिमला

शिमला टाइम

शिमला जिला मे जारी बर्फबारी का सिलसिला बीती रात थम गया हालांकि अभी भी मौसम के कड़े तेवर जारी है। भारी बर्फबारी के बाद जिला प्रशाशन का सड़कों को खोलने का काम जोरों पर है। राजधानी शिमला मे सभी मुख्य मार्गो से बर्फ हटाई जा चुकी है और धीरे – धीरे यातायात सुचारू हो रहा है इसके अलावा जिले के अन्य मुख्य मार्ग पर भी बर्फ हटाने का कार्य जारी है और आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।

जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिले के ऊंचाई वाले ईलाको मे कुफरी व नारकंडा मे सड़क को साफ कर लिया गया है जबकी फिसलन की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि खड़ापत्थर व चौपाल के खिड़की मे सड़क पर बर्फ हटाने का कार्य जारी है। ये मार्ग आज शाम तक क्लीयर करने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि
शिमला जिला मे बिजली पानी की सप्लाई अधिकतर क्षेत्रो मे सुचारू है जबकि चौपाल के खिड़की मे बिजली लाईन को दुरुस्त करने के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि जिला के उपरी क्षेत्रो मे पेयजल की कुछ योजनाए बाधित है जिन्हे बहाल करने के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि शिमला शहर मे बिजली – पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *