शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पुलिस विभाग को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीएनएस पुलिस थानों की कार्य प्रणाली की रीढ़ है और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराधों की निगरानी एवं नियंत्रण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया है। साथ ही प्रभावी पुलिस कार्य प्रणाली के दृष्टिगत राज्य मेें कई जन मित्र योजनाओं की भी पहल की है। उन्होंने इस परियोजना में सिस्टम इंटेग्रेटर की प्रभावी भूमिका के लिए टैक महेन्द्रा को भी शुभकामनाएं दी हैं।