शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बजट में रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। आजादी के बाद यह अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है।
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाईस चैयरमेन शुभरा जिंटा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बजट में प्रदेश की अनदेखी हुई है। प्रदेश के लिए बजट में कोई सौगात नहीं मिली है। उन्होंने मोदी सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में आजादी व सूरज 2014 के बाद ही उगा है इससे पूर्व सभी अंधेरे में थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इसे भविष्य का बजट बता रही है लेकिन वर्तमान में कोविड के बाद जो आर्थिकी के लिए कदम उठाने चाहिए थे वह इस बजट में नहीं है।