शिमला टाइम
सीएंडवी अध्यापक संघ के नाम पर गलत बयानबाजी करने पर अध्यक्ष दुर्गानन्द ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि निष्कासित पदाधिकारी संघ के नाम से किसी प्रकार की टिप्पणी न करें। उन्होंने कहा कि राजकीय सीएन्डवी संघ हिमाचल प्रदेश गत दिवस जिला मंडी से आचार्य रोशन लाल द्वारा दिये गए वक्तव्य का खंडन करता है।
जिस में उन्होंने जिला मंडी के दया राम और संदीप सकलानी को छः सालों के निलंबन की बात कही है। ज्ञात रहे कि जिला मंडी के त्रिवार्षिक चुनाव में रोशन लाल को अध्यक्ष,मनोहर लाल को सचिव और दया राम को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। परन्तु जिस दिन से जिला मंडी के चुनाव सम्पन्न हुए रोशन लाल उसी दिन से अपने जिला में विवाद में घिरते चले गए क्योंकि जिस खण्ड में रोशन लाल सेवारत है उसी खण्ड के प्रधान द्वारा इन्हें जिला के लिए प्रतिनिधि ही नहीं बनाया गया था। फिर भी किसी समझौते के अनुसार इन्होंने जिला में चुनाव लड़ा और विजयी रहे परन्तु लोगों ने इन्हें प्रधान स्वीकार करने से मना किया और सारा मामला राज्य प्राधिकरण के सपुर्द किया।
राज्य कार्यकारिणी ने इस मे मध्यस्तता करते हुए इस जिला की शिकायत निवारण हेतु एक शिकायत निवारण समिति का गठन कर 26 दिसम्बर, 2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार सोलन में इन सभी को बुला कर एक समझौता करवाया और राज्य स्तर पर चुनाव में भाग लेने के लिए प्रस्ताव संख्या 11 के अनुसार दोनों पक्षों की सहमति से कुछ राज्य प्रतिनिधि कोटा तय किया।
दिनांक 9 जनवरी, 2022 को संघ के राज्य स्तरीय चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में आयोजित किए गए, जिस में प्रदेश के 9 जिलों के 97 लोगों ने भाग लिया। जिला शिमला अपने जिला स्तरीय चुनाव सम्पन्न न करवाने के कारण भाग नहीं ले सका और जिला चम्बा मौसम के कारण भाग नहीं ले सका। जिला लाहौल स्पीति में संघ की कोई भी इकाई आज तक गठित नहीं थी।
इस चुनाव में जिला मंडी के अध्यक्ष रोशन लाल ने जानबूझ कर भाग नहीं लिया जब कि इनके जिला कोषाध्यक्ष दया राम अपने अन्य 13 साथियों के साथ चुनाव में भाग लेने हमीरपुर पहुंचे थे। जिसमें मुख्य रुप से खण्ड सुंदरनगर, खण्ड, धर्मपुर, खण्ड बल्ह खण्ड गोपालपुर, प्रधान जिला वरिष्ठ उप प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी ने राज्य स्तर पर जमा होने वाली धन राशि जमा करवा कर चुनाव में भाग लिया।
इस सारे प्रकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इस आम सभा मे जिला मंडी बारे विस्तृत चर्चा की गई और पूरे हाउस ने एक मत निर्णय लिया कि रोशन लाल संघ के आदेशों की अनुपालन नही कर रहे हैं और न ही राज्य कार्यकारिणी से समन्वय बिठाना चाहते हैं इसलिए इन्हें आज प्रधान पद से पदच्युत किया जाये तथा इस जिला में पुनः चुनावी प्रक्रिया करवाई जाए इस पूरे कार्य की जिम्मेवारी हाउस ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल को सौंपी। चमन लाल ने 23 जनवरी को जिला कार्यकारिणी के गठन हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल मंडी में एक बैठक की जिस में निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए।
दयाराम ठाकुर अध्यक्ष नंदलाल चौधरी महासचिव और कोषाध्यक्ष संदीप सकलानी राज्य प्राधिकरण उपरोक्त तीनों लोगों को जिला मंडी की समस्त संघ की गतिविधियों के लिए अब अधिकृत करता है तथा रोशन लाल को 9 जनवरी, 2022 को संघ के जनरल हाउस में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रधान पद से बर्खास्त करता है। आज से रोशन लाल संघ की किसी भी प्रकार की गतिविधि को संचालित करने या कोई भी संघ की ओर से वक्तव्य देने के लिए पात्र नहीं होंगे। जिला मंडी की समस्त संघ गतिविधियों के लिए सिर्फ दया राम, नन्द लाल और संदीप सकलानी ही अधिकृत किए जाते हैं।