शिमला टाइम
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत शोकोदगार के साथ हुई। हरोली से विधायक रहे कश्मीरी लाल जोशी व कसौली से विधायक रहे चमन लाल जी गाचली के निधन पर शोकोदगार प्रस्तुत किया गया। पूर्व में विधायक रहे कश्मीरी लाल जोशी का निधन 83 साल की उम्र में 28 जनवरी को हुआ है। जबकि चमन लाल गाचली 77 साल की आयु में 13 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गए।
शोकोदगार के बाद पौने 12 बजे प्रश्नकाल शुरू हुआ। प्रश्काल खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार विधायकों की जासूसी करवा रही हैं। खुफिया डिपार्टमेंट के अफसर पीएसओ को मेसेज भिजवा रहे हैं कि विधायकों की लोकेशन भेजे। साथ ही यह भी लिखा जा रहा है कि विधायकों को इस बात का पता न लगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक के विशेषाधिकार का ये मसला है। इस में जिस भी अफसर का हाथ है उसे पद से निलंबित किया जाए।
जिस पर सीएम जयराम ने सदन को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण विषय है जो विधायकों से जुड़ा है। इस प्रकार के आदेश सरकार की तरफ से किसी भी स्तर पर नहीं हुए है।
सीएम ने कहा कि पीएसओ विधायक का ही वफादार होता है। और वफादार व्यक्ति को ही पीएसओ अपने साथ लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि ये सच है तो भी पीएसओ ने पुलिस के लिए कम व विधायक के लिए ज्यादा वफादारी दिखाई है। यह मामला इतना गंभीर नहीं है। सीएम ने कहा कि इस तरह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपना सोर्स बताए कि मेसेज कहाँ से आया। सरकार मामले पर जानकारी जुटाएगी। सीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से तो सवाल ही पैदा नहीं होता कि विधायकों की जासूसी करवाएं या उनके विशेषाधिकार का हनन करवाएं।
विधायक सतपाल रायज्यादा ने कहा कि ये स्पष्ट है कि विधायकों की रेकी की जा रही है।