शिमला टाइम
रामपुर एचपीएस बायल में चार मार्च से दस मार्च तक 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन मॉक ड्रिल के साथ किया गया। जिसमें सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों द्वारा आग लगने की स्थिति उत्पन्न की गयी तथा त्वरित वांछित कार्यवाही अमल में लाई गई। रामपुर एचपीएस के विभिन्न कार्य स्थलों एवं परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा विभाग द्वारा सप्ताह भर में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन प्रकार की सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे क्रमशः कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाना, कर्मचारियों हेतु सुरक्षा क्विज, परियोजना के महिला क्लब की महिलाओ हेतु जागरूकता कार्यक्रम , सीआईएसएफ विंग द्वारा स्कूल के बच्चों एवं घर व कार्यालयों में कार्यरत महिलायों को अग्नि सुरक्षा एवं भूकंपरोधी गतिविधियों के सम्बन्ध में जागरूक करना इत्यादि।
समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी /महिला क्लब की संरक्षक अनामिका कुमार उपस्थित रहे। परियोजना प्रमुख ने सप्ताह भर चली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की सराहना की एवं कहा भविष्य में भी सुरक्षा विभाग इस तरह के आयोजन करता रहेगा। उन्होने विशेष तौर से इस बात पर बल दिया कि हम सुरक्षा दिवस या सुरक्षा सप्ताह तक सिमित न रहे बल्कि यह हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिये। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा क्विज के विजेताओ व् प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
अंत में सुरक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष रौशन कुमार ने अपने धन्यबाद ज्ञापन में समस्त विभागाध्यक्षयों, सीआईएसएफ विंग, स्वयं सेवकों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया व रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख का विशेष रूप से धन्यवाद किया और कहा कि इनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से ही सुरक्षा विभाग इस कार्यक्रम का सफल आयोजन कर पाया है। इस दौरान परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।