शिमला टाइम
खालिस्तान समर्थक पन्नु ने हिमाचल में भिंडरावाले के झंडे लगी गाड़ियों की एंट्री पर बैन के बाद शिमला में 29 अप्रैल को खालिस्तान के झंडे फहराने की धमकी दी है। इसके जवाब में आज कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा से लेकर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान तक तिरंगा तिरंगा यात्रा निकाली।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से कुछ दिन पहले पन्नू ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर खालीस्थान का झंडा 29 अप्रेल को फहराने को लेकर धमकी भरा सेंदेश दिया था यह बर्दास्त योग्य नही है। कोई भी व्यक्ति, संस्था भारत की एकता, अखंडता तथा प्रभुता को तोड़ने की कोशिश करेगा उसे भारत का हर एक युवा इसी तरह से मुँह तोड़ जवाब देगा। विक्रमदित्य सिंह ने कहा चेतावनी देते हुए कहा की यदि कोई भी देश विरोधी ताकतें देश की एकता एवं अखंडता तो तोड़ने की कोशिस करेगी उसका दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश एवं प्रदेश का हर एक व्यक्ति मुँह तोड़ जवाब देगा। विक्रमदित्य सिंह ने कहा की इसी तरह से 29 अप्रेल को भी पूरे प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।