प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से की परीक्षा पर चर्चा, प्रदेश के 2800 स्कूलों के 3 लाख बच्चें कार्यक्रम में जुड़े

शिमला टाइम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से संवाद किया। पीएम मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम पहुंचकर छात्रों को संबोधित किया। परीक्षा पर चर्चा का ये पांचवां एडिशन है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पीएम मोदी ने छात्रों को बताया है कि वह परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें और उसकी तैयारी किस तरीके से होनी चाहिए। प्रदेश की राजधानी शिमला के पोर्टमोर स्कूल में भी बच्चें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़े।

इस अवसर पर प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश भी सम्मलित हुए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 2800 स्कूलो मे आज प्रधानमंत्री के परिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जिसमे लगभग 3 लाख छात्रो ने प्रधानमंत्री को सुना। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से स्कूली बच्चो को परिक्षा के तनाव को कम करने मे मदद मिलेगी।प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा व नई टैक्नोलॉजी को शिक्षा से जोड़ने तथा नई शिक्षा नीति को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी है। हिमाचल प्रदेश मे ऑनलाइन शिक्षा और नई शिक्षा नीति को गंभीरता से लागू किया जा रहा है।

छोटा शिमला स्कूल के विद्यार्थियों ने राजभवन में देखा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 
परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) के 5वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ वार्तालाप किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के लगभग 50 छात्रों ने राजभवन शिमला में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित किया गया और राजभवन शिमला में विद्यार्थियों के लिए इसे देखने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।इसके उपरांत, राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *