शिमला टाइम
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में प्रदेश में फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। पर्यटन सीजन चरम पर है। ऐसे में लापरवाही कोरोना की चौथी लहर के रूप में प्रदेश में कहर बरपा सकती है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है लेकिन पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने चिंता का कारण है। पर्यटन सीजन चला है ऐसे में मास्क लगाने व कोरोना नियमों का पालन कराने पर विचार किया जाएगा।