शिमला टाइम
राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के समापन का आयोजन आज 20 अप्रैल को रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट), बायल में किया गया। इस अवसर पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य मनाए गए राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई। विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा कार्यकारी निदेशक / परियोजना प्रमुख मनोज कुमार के समक्ष रखा गया l परियोजना प्रमुख (कार्यकारी निदेशक) मनोज कुमार ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के मद्देनज़र हमें घर और कार्यस्थल पर बहुत अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है और अग्नि शमन जवानों का योगदान इस दिशा में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अग्नि सेवा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना तथा अग्निकांडों को रोकने एवं अग्नि से बचाव के उपायों के संबंध में शिक्षित करना है ।
परियोजना में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अग्निशमन सेवा दिवस एवं सप्ताह के दौरान परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों एवं आसपास के स्थानीय नागरिकों, आवासीय कॉलोनी की महिलाओं एवं स्कूली छात्रों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के सम्बंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके साथ ही सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था, अग्निशामक उपकरणों का प्रयोग, आग की स्थिति में बचाव के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा आदि को लेकर भी जागरूकता लाई गई।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष (विद्युत एवं सुरक्षा) रौशन कुमार ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि इस बार का ‘राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह’ देश भर में 60वें अग्नि सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया है जिसका थीम “अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढाएं” पर आधारित है। साथ ही उन्होंने 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में भीषण अग्नि काण्ड में शहीद हुए अग्नि शामक कर्मचारियों के बलिदान को याद किया और बताया कि उन्हीं जवानों की स्मृति में भारत सरकार ने वर्ष 1963 में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस और सप्ताह मनाने का फैसला लिया था।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक गगनदीप शर्मा, अपर महाप्रबंधक प्रकाश चंद, उप महाप्रबंधक राजीव सिन्धु उप महाप्रबंधक, सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।