SJVN का स्थापना दिवस- रामपुर एचपीएस ने किया मिनी मैराथन व महिला क्रिकेट मैच का आयोजन

शिमला टाइम

एसजेवीएन के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को प्रातः 7ः00 बजे रामपुर एचपीएस द्वारा विभिन्न वर्गों हेतु मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसे परियोजना के कार्यपालक निदेशक व परियोजना प्रमुख, मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया।
इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे। मिनी मैराथन में रामपुर एचपीएस के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उनके परिजनों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
परियोजना प्रमुख, मनोज कुमार द्वारा मिनी मैराथन में कर्मचारियों ,महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी को सराहा गया व मैराथन के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह से दौड़ लगाकर जीवनशैली में बदलाव करके हम सभी फिट रहने एवं शरीर में आधुनिक जीवन शेली से होने वाले दुष्प्रभावों को कम कर सकते हैं।


इस वर्ष पुरूष और महिला वर्ग के अतिरिक्त 12 वर्ष की लड़कियों एवं लड़कों , 12 वर्ष से अधिक की लड़कियों एवं लड़कों हेतु अलग- अलग श्रेणी रखी गई थी, जिसके अनुरूप सबकी भागीदारी सराहनीय रही। मिनी मैराथन मेन आफिस गेट, बायल से दत्तनगर कॉलोनी के टाईप सी तक लगाई गई , जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर परियोजना द्वारा उचित प्रबंध किए गए थे।
प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों को परियोजना प्रमुख, श्री मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनामिका कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इसके उपरान्त 9ः30 पूर्वाहन महिलाओं के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह मैच दो टीमों ल्मससवू टीमएवं ठसनम टीम के बीच खेला गया। मुकाबले में ल्मससवू टीम ने ठसनम टीम को 16 रनों से हराकर जीत हासिल की। समस्त खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु दर्शकों ने तालियों से खूब माहौल बनाया।

इसके अतिरिक्त पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता भी करवाई गई। अंत में मनोज कुमार, परियोजना प्रमुख एवं उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *