सरकारी स्कूलों में 9th से 12th कंप्यूटर साइंस विषय के छात्रों की फीस की जाए माफ़, नरेश ठाकुर बोले – 700 प्रवक्ता नियमित आधार पर नियुक्त है तो अभिभावकों पर आर्थिक बोझ क्यों?

शिमला टाइम
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने 9th से 12th सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर साइंस विषय के छात्रों की फीस माफ करने की मांग की है। हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ जिला बिलासपुर सरकार द्वारा कंप्यूटर साइंस विषय सभी स्कूलों में शिक्षा दिए जाने पर स्वागत करता है। क्योंकि कंप्यूटर साइंस विषय इस समय की मांग है। कंप्यूटर साइंस का ज्ञान आज के समय सभी क्षेत्रों की जरूरत है। संघ ये मांग करता है इस विषय की जो फीस 110 रूपए प्रति महीना वसूल की जा रही है। उसे माफ किया जाए।

हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ जिला बिलासपुर के जिला प्रधान नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान भूपेन्द्र ठाकुर, महासचिव डॉ लक्ष्मीकांत वित सचिव सुरेंद्र सिंह रनौत,राज्य कार्यकारिणी में उपप्रधान जगदीश कौंडल, राज्य प्रेस सचिव बलवन्त ठाकुर, राज्य वेव सचिव सुशील चन्देल, कानूनी सलाहकार अश्वनी राणा मुख्य संगठन सचिव सुभाष चंद, जिला प्रेस मुख्य प्रैस सचिव यशपाल शर्मा, मुख्य वेब सचिव राजीव चौधरी, संजीव कौशल, राजेंद्र चंदेल, महेंद्र ,श्री कांत,राज कुमार, राज्य कार्यकारिणी में सह सचिव विकास चौहान , अरविन्द अत्री,अशोक कुमार, राधे शयाम, गुरमीत, अशोक शर्मा कमल देव, राजकुमार पवन ठाकुर, ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि इस विषय को पढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से लगभग 700 कंप्यूटर साइंस स्कूल प्रवक्ताओं को नियमित आधार पर नियुक्त किया है। और COVID-19 की वजह से बहुत से छात्रों के परिजनों का रोजगार भी छिन्न गया है कई छात्रों के परिजन ही COVID-19 में छिन्न गए हैं । हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ जिला बिलासपुर सरकार से मांग करता है कि 9th से 12th सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर साइंस विषय के छात्रों की फीस माफ की जाए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इस महत्वपूर्ण विषय की शिक्षा ग्रहण कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *