शिमला टाइम
प्रदेश को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने के लिए सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए हिम ऊर्जा ने घरेलु रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट के लिए प्रदेश मे 10 मेगावाट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है । इसी के चलते हिम ऊर्जा द्वारा प्रदेश भर मे शिविर के माध्यम से लोगो को सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज शिमला मे दो दिवसीय सौर ऊर्जा शिविर का आयोजन किया गया है।
शिमला में सौर ऊर्जा शिविर का शुभारंभ करते हुए ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने बताया कि 2030 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 का हिमाचल को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य है । इसी के चलते सौर ऊर्जा को परमुखता दी जा रही है। उन्होंन बताया कि इसी वर्ष घरेलू रूफ टॉप सोलर प्लांट के लिए हिम ऊर्जा द्वारा 10 मेगावाट का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए 3 किलोवाट तक केन्द्र सरकार से 40% तथा उससे अधिक 10 किलोवाट तक के लिए 20% सब्सिडी रखी गई है और ऐसे सभी घरेलू सौर ऊर्जा प्लांट के लिए हिमाचल सरकार 6 हजार रुपए प्रति किलो वाट सब्सिडी देती है।