चुनावों को देखकर मानसिक दबाव में हैं मुकेश अग्निहोत्री, किसी के बहकावे में आकर हड़ताल न करें पंचायत सचिव, CM बोले- हिमाचल में बनेगी बीजेपी सरकार

शिमला टाइम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रहा वाकयुद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष पर ज़ुबानी हमला बोला है। दरअसल मुकेश अग्निहोत्री ने पंचायत सचिवों की हड़ताल को लेकर कहा था कि इन्हें कांग्रेस की सरकार बनने पर पंचायती राज विभाग में मिला लिया जाएगा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा की अग्निहोत्री कमरे में कैमरा ऑन करके बोलते हैं और उन्हें लगता है की वो लाखों लोगों को सम्बोधित कर रहे हैं। मुझे उनके इस स्वभाव पर ज़्यादा नहीं कहना है लेकिन नेता प्रतिपक्ष चुनाव नज़दीक आते देख शायद मानसिक दबाव में आ गए हैं। ऐसे में CM ने अग्निहोत्री को बातों को सहजता से लेने की सलाह दी है वहीं जयराम ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल में फिर से सरकार बनाएगी और जो दावे कांग्रेस कर रही है उनका हाल यहाँ पंजाब,उत्तराखंड,यूपी में आए चुनावी परिणामों की तरह होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के मसले को लेकर उनका प्रतिनिधि मंडल मिला हैं जो भी संभव होगा उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। किसी के बहकावे में आकर हड़ताल करना ठीक नहीं है। उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें अपनी हड़ताल को वापस ले लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *