काली पट्टी बांध विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, महंगाई बेरोजगारी का किया विरोध

शिमला टाइम

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष काली पट्टी बांध कर विधानसभा पहुंचा है। विपक्षी विधायको ने महगाई बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर पहुचे है ओर सदन की कार्यवाही में भी काली पट्टी लगा कर ही हिसा लेंगे।

कांग्रेस विधायक हर्ष वर्धन ने कहा कि काली पट्टियां विरोध के रूप में बांधी है सदन में भी काली पट्टी बांधकर जाएंगे ओर ये इस बात का प्रतीक है कि हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान कर्मचारी मजदूर इस सरकार से परेशान ओर हताश है जो उम्मीदे हर वर्ग ने सरकार से लगाई थी वह पूरी नहीं हुई है ओर इस सरकार का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है आज हर जगह कर्मचारी हड़ताल धरने प्रदर्शन कर रहे हैं हर वर्ग इस सरकार से परेशान हो रहा है। आम जनता के मुद्दों को सदन में उठाने की कोशिश की जाएगी ओर यदि विपक्ष की आवाज नहीं सुनी गई तो उसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये सरकार चर्चा से भाग रही है। एक साल में 35 सीटिंग होनी चाहिए लेकिन 1 साल में 19 सिटिंग ही हो रही है। सरकार डरती है और विपक्ष से भाग रही है । सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती है सरकार में दम है तो सदन की कार्रवाई चलने दे।

वही राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस सरकार से कोई वर्ग खुश नही है। यह सरकार नौकरियां बेच रही है। अग्नीपथ योजना लाकर फौज में जाने के रास्ते युवाओं के बंद कर दिए है। लाखों कर्मचारी सड़कों पर है संघर्ष कर रहा है उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं चोर दरवाजे से भर्तियां हुई है अब प्रदेश की जनता इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *