OPS बहाली के लिए विधानसभा के बाहर गरजे एनपीएस कर्मचारी, बोले- मुख्यमंत्री करे ओपीएस बहाली का ऐलान

शिमला टाइम

ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर टूटी कंडी से लेकर चौड़ा मैदान शिमला तक पेंशन अधिकार रैली निकाली और सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की।इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कर्मचारियों को किसी भी तरह की हुड़दंग बाजी करने से रोकने को कड़े प्रबंध किए हुए थे।

एनपीएस कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से अपने पेंशन के अधिकार की मांग को लेकर शिमला विधानसभा के बाहर आए हैं। हजारों की संख्या में कर्मचारी दूरदराज क्षेत्रों से पहुँचे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अगर बाहर आकर कर्मचारियों के बीच मे ओपीएस बहाली के ऐलान करते है तो उनका अभिनंदन किया जाएगा अगर आज भी कर्मचारियों को निराशा ही मिलती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा और आगामी चुनावों में भी भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *