RHPS ने 10.9082 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का कीर्तिमान किया स्थापित

शिमला टाइम

रामपुर एचपीएस ने 26 अगस्त को 10.9082 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु एसजेवीएन के इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। जुलाई 2021 में 10.893 मिलियन यूनिट की तुलना में 26 अगस्त 2022 में 10.9082 मिलियन यूनिट एक दिन के उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त विद्युत उत्पादन के लिए प्लांट एवेलेबिलिटी फेक्टर (PAF) 110.199 प्रतिशत रही। जबकि संचयी प्लांट एवेलेबिलिटी फेक्टर (cumulative PAF) 109.019 प्रतिशत रहा।
परियोजना प्रमुख रविचन्द्र नेगी ने इस उपलब्धी को एक ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने अपने संबोधन में सर्वप्रथम परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद करते हुए एसजेवीएन प्रबंधन का आभार व्यक्त किया जिनके दिशा-निर्देशों से यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं अन्य निदेशक मंडल के मार्ग-निर्देशन का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद एसजेवीएन प्रबंधन के समय -समय पर लिए गए उचित निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों की वजह से यह उपलब्धी संभव हो सकी। उन्होने कहा कि एसजेवीएन प्रबंधन के कुशल निर्देशन में निगम के बुनियादी मूल्यों – व्यावसायिकता, जवाबदेही, स्थिरता, टीम भावना, नवाचार एवं विश्वास, से एसजेवीएन में एक नई कार्य-संस्कृति उभर रही है जिसकी वजह से यह निगम विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने सांझा विज़न – वर्ष 2023 में 5000, वर्ष 2030 में 25000 एवं वर्ष 2040 में 50000 मेगावाट, की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य कामगारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *