सत्यदेव शर्मा, शिमला टाइम, बद्दी
पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीमांत इलाकों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन से फैक्टरियों में काम करने के लिए आवागमन की अनुमति मांगी है। इनमें से कुछ प्रवासी मजदूर मढ़ावाला (हरियाणा) में किराये पर तथा कुछ अपने मकानों में रह रहे हैं। यह सभी मजदूर औद्योगिक क्षेत्र बददी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अलग-अलग उद्योगों में काम करते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश में प्रवेश की अनुमति न मिलने के कारण इन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। क्योंकि इनका ज्यादातर रोजगार बददी क्षेत्र में लगे उद्योगों में काम करके ही चलता है। प्रवासी मजदूरों ने जिला सोलन के उपायुक्त केसी चमन को पत्र लिखकर उन्हें बॉर्डर पास बनवाने की गुहार लगाई है। प्रवासी मजदूरों कालीदास, विकास, ममता, रंगराजन, हुक्कम सिंह, जनार्धन व हरेंदर राजपाल ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश के बददी-नालागढ़-बरोटीवाला में फैक्टिरयां चल रही हैं, तो फिर उन्हें काम करने आने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम मजदूरों को बरोटीवाला बैरियर से बददी आने की परमिशन दी जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
2020-05-11