शिमला टाइम
हिमाचल में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं उनके आंकलन के आधार पर भाजपा इस बार रिवाज बदलेगी और बहुमत से हिमाचल में सरकार बनेगी। यह बात शिमला में भाजपा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के विकास पर विश्वास किया है. पार्टी के आंतरिक सर्वे व दूसरे विभिन्न सोर्सस के सर्वे के आधार पर दोबारा भाजपा की सरकार बन रही हैं. कांग्रेस से लगातार नेता बीजेपी में शामिल हो रहें हैं. कांग्रेस के कमजोर अंदरूनी ढांचे व बीजेपी के नेतृत्व पर लोगों के विश्वास से बीजेपी सत्ता में आएगी।
मालिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर भी राणा ने कांग्रेस पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा है कि सेंस ऑफ़ इंटाइटलमेंट केवल गांधी परिवार के पास ही है। केवल कुर्सी खाली है तो कुछ दिन के लिए खड़ाव पकड़ने के लिए आए हैं। वह केवल भरत की भूमिका में हैं। लोगों की पसंद का व्यक्ति ही देश में राज करेगा जो भाजपा के प्रधानमंत्री कर रहे हैं।