संविधान सप्ताह के तहत युवाओं को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में दी जानकारी
शिमला टाइम, किन्नौर
26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक मनाए जा रहे संविधान सप्ताह के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा रिकांग पिओ स्थित ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय में संविधान विषय पर नारा-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशांत वर्मा ने बताया कि समूचे देश व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में भी संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों व युवा पीढ़ी को भारतीय संविधान व संविधान की व्यवाहरिकता से अवगत करवाना है। उन्होंने उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना व संविधान में देश के सभी नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर आयोजित नारा-लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कुल 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें चिराग ने प्रथम, पूजा कुमारी ने द्वितीय तथा अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य डाॅ. विद्या बंधु, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक सहित छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।