शिमला टाइम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में आ रही समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय की इकाई द्वारा पुस्तकालय प्रभारी ज्ञापन सौंपा गया। विश्वविद्यालय इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने बताया कि सर्दी के मौसम मे विश्वविद्यालय पुस्तकालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं उनके लिए मुख्य रूप से कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है पुस्तकालय में किसी विभाग मे हीटर की उचित व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन नही दे पा रही है जिसके कारण पुस्तकालय मे पड़ने वाले छात्र सर्दी मे बीमार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से उनकी पढाई मे बाधा उत्पन्न हो रही है,
पुस्तकालय मे सभी पावर पॉइंट्स खराब है जिसके कारण छात्रों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रही है। पुस्तकालय मे नई एडिशन की बुक्स ना होने के कारण छात्रों को पढ़ने मे समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आने वाले कुछ समय में नेट , TGT, PGT व अन्य परीक्षाएं भी होने वाली है तो विद्यार्थी परिषद ने उस में मुख्य रूप से यह मांग रखी की पुस्तकालयों का समय बढ़ाकर 10:00 से 7:00 बजे तक किया जाए ।
इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने बताया की जिस विश्वविद्यालय ने प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया ,वहीं उसी विश्वविद्यालय मे पड़ने वाले छात्रों को अनवरत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यार्थी परिषद की मांगो को जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय मे वि .वि . प्रशासन के खिलाफ़ आंदोलन करके अपनी मांगो को पूरा करेगी।