शिमला टाइम
प्रदेश करुणामूलक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री से इन्होंने वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे करुणामूलक का पक्ष रखा और गुहार लगाई के करुणामूलक के आधार पर जल्द सरकार इन्हें स्थापित करें। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पिछली सरकार के ऐसे बहुत से पेंडिंग काम हैं जिन्हें धीरे-धीरे अब सुधारना और पूरा करना है इसी प्रकार करुणामूलक नौकरियों के मामले में थोड़ा समय लगेगा परंतु सरकार ऐसे मामले जरूर निपटाएगी । उन्होंने कहा कि अभी सरकार को बने मात्र 2 महीने का समय हुआ है और ऐसे बहुत सारे मामले समक्ष है जिन्हें सरकार चुनौती समझकर जल्द पूरा करेगी ।
मुख्यमंत्री से राज्य सचिवालय में मुलाकात करने के बाद करुणामूलक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनके मामले पर जल्द ही सरकार बैठक कर सभी पहलुओं पर गौर करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3000 करुणामूलक के आधार पर नौकरी के मामले पेंडिंग पड़े हैं जो कि पिछले 25 सालों से लंबित है ।