रामपुर HPS बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

शिमला टाइम

रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट), बायल के मुख्य कार्यालय परिसर के सभागार में आज 20 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के समापन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम चरण में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य आयोजित की गई विभिन्न अग्नि सुरक्षा गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और द्वितीय चरण में एसजेवीएन डीएवी स्कूल में 18 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर परियोजना के बायल स्थित कार्यालय परिसर में विभिन्न अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।

परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक आर. सी. नेगी ने अपने सन्देश में कहा कि अग्नि सुरक्षा के प्रति परियोजना का नेतृत्व सजग और प्रतिबद्ध है और अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. विवेक आनंद सुरीन ने अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अग्नि सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। विभागाध्यक्ष (पीएसआईटीसी एवं सुरक्षा) रौशन कुमार ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई पोर्ट के विक्टोरिया डॉक में बड़े पैमाने पर बम विस्फोट के दौरान शहीद होने वाले अग्नि शमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि देने के लिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन से अग्नि सेवा सप्ताह की शुरुआत भी हो जाती है , जिसका मकसद अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सभी को जागरूक करना है।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक प्रकाश चंद , उप महाप्रबंधक कुलदीप राज, उप महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार , उप महाप्रबंधक विकास मेहता, वरिष्ठ प्रबन्धक सौरभ पुरी, वरिष्ठ प्रबन्धक बलदेव दास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *