शिमला टाइम
विद्युत मंत्रालय भारत सरकार तथा निगम मुख्यालय शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।
इसके अंतर्गत सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों मे जागरूकता कैंप , भाषण प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता ,नुक्कड़ नाटक, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट जैसी विभिन गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न सामग्री जैसे कूड़ादान, सैनिटरी नैपकिन, पुराना इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, पुराना फर्नीचर, का वितरण परियोजना प्रभावित पंचायतों तथा स्कूलों मे किया जायेगा। इसके साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसजेवीएन कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जायेगा।
गौरतलब है कि एसजेवीएन को विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यों के लिए 3 बार प्रथम तथा 1 बार द्वितीय पुरस्कार दिया जा चुका है।
इसी कड़ी मे स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत वीरवार को मनोज कुमार , परियोजना प्रमुख, नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और कहा कि आप सभी को स्वयं से शुरू कर इस स्वच्छता अभियान को जमीनी स्तर पर आसपास एवं समाज के बीच परिलक्षित करवाना है तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी । स्वच्छता के प्रति समर्पित भाव से हमें कार्य करने होंगे और अपने घर परिवार के साथ कार्यालय परिसर को भी स्वच्छ रखना चाहिए । सभी विभागाध्यक्ष भी इस मौके पर मौजूद रहे । इस गतिविधि में लगभग 100 अधिकारियों तथा कर्मचारियों की भागीदारी रही I
2024-05-17