शिमला टाइम
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में कांगड़ा -चम्बा संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक रामप्रकाश पटियाल का देहवसान पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल प्रदेश सचिव पायल वैद्य कुसुम सदरेट प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद शिमला जिला के जिला अध्यक्ष रवि मेहता विशेष रूप में उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फ़ोन पर रामप्रकाश पटियाल के बेटे से बात कर उन्हें सांत्वना दी।
शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि रामप्रकाश पटियाल का जन्म 19-12-1957 को हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के गुमरवीं तहसील के चेली गांव में हुआ । उनके पिता का नाम स्वर्गीय प्रेम सिंह पटियाल और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती नारो देवी था । उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया तथा दो बार घुमारवी भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष रहे, वह ब्लॉक समिति के सदस्य और तदोपरान्त वह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे, रामप्रकाश पटियाल ने जिला ऊना के विस्तारक के दायित्व पर भी कार्य किया तदोपरान्त वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक रहे और वर्तमान में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक के रूप में कार्य कर रहे थे ।
रामप्रकाश पटियाल काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनको रक्त में प्लेटलेट्स की समस्या थी और उन्होंने पार्टी के लोगों को जाहिर नहीं होने दिया कि इस प्रकार की कोई बड़ी समस्या का वह सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा की अंतिम समय तक वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे और अंत में शिमला में जो प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण समारोह हुआ था उसमें भी वह सम्मिलित हुए थे। ऐसे देव तुल्य कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी नमन करती है।
उन्होंने कहा कि रामकृष्ण पटियाल ने अंत तक भनक नहीं लगने दी कि वह केवल 63 वर्ष की आयु में हमे इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे । यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में भाजपा शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है ।