शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 7 से 18 सितंबर तक होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां ही शुरू हो गई है। 12 दिन के इस मॉनसून सत्र में 10 बैठकें रखी गई है। कोरोना काल में करवाए जा रहे इस मॉनसून सत्र के लिए विधानसभा प्रबंधन ने अभी से कमर कस ली है। सोशल डिस्टेंसिंग सहित करोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए विधानसभा सदस्य की हर सीट पर पॉलीकार्बोनेट सीट लगाई जाएगी। हर दिन दो बार विधानसभा को सेनेटाइज किया जाएगा। अखबार और चैनल से सीमित पत्रकारों को ही प्रवेशपत्र प्रदान दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि मॉनसून सत्र के लिए विधानसभा सदस्यों से अभी से ऑनलाइन सवाल मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विधानसभा के हर प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर मशीन लगाई जाएंगी। विधानसभा में आने वाले आगुन्तकों पर पूरी तरह से मनाही रहेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल विधानसभा में साल में 35 बैठकें आयोजित करना जरूरी है। बजट सत्र में कारोना के चलते सिर्फ़ 15 बैठकें ही हुई है। जबकि 20 बैठकें होना बाकि है। 10 बैठकें मॉनसून सत्र और बची 10 बैठकें शीतकालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी।