बंगाणा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
शिमला टाइम
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस ने बंगाणा के डोहगी में प्रेस क्लब बंगाणा द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर देर शाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। बोस ने पत्रकारों से आग्रह किया कि जब हम बढ़ती और बदलती जनअपेक्षाओं के युग में रह रहे हैं , तब आवश्यक है कि हम भी अपने स्थापित पूर्वाग्रहों को त्यागें और जन अपेक्षाओं को स्वर दें। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी विकासवादी सकारात्मक राजनीति का वाहक बनना होगा। मीडिया को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर जनकेन्द्रित मुद्दे उठाने चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा ने कहा कि “शब्दों का सौंदर्य, विचारों का विस्तार, पत्रकारिता की गंभीरता, अभिव्यक्ति की मर्यादा-अखबार के पन्नों में ही दिखते हैं। टेक्नोलॉजी के इस युग में मीडिया के नए माध्यम तो आएंगे ही लेकिन लिखे हुए शब्दों की मर्यादा सदैव बरकरार रहेगी। इससे पूर्व मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस और आनंद राणा को प्रेस क्लब बंगाणा के पदाधिकारियों ने हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं दौसा राजस्थान से आये हुए पत्रकारों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों की प्रमुख समस्याओं पर सारगर्भित चर्चा की गई।
उधर, प्रेस क्लब बंगाणा के महासचिव जोगिंद्र देव आर्य ने विभिन्न राज्यों से आये पत्रकार बंधुओं का देवभूमि हिमाचल पधारने पर आभार व्यक्त किया। बता दें कि आज हमीरपुर में होने जा रहे राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मलेन ये महानुभाव अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।