शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (PRUF HP) की कोर कमेटी की बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में हर विभाग से कोर कमेटी में चयनित पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने की, बैठक में कोर कमेटी के हर सदस्य ने आगामी रणनीति को लेकर अपने विचार रखे तथा फैंसला लिया गया कि प्रदेश में अभी हाल ही में DCRG की अधिसूचना व केंद्र की वर्ष 2009 की अधिसूचना को लेकर प्रदेश प्रभारी एलडी चौहान द्वारा जो सकारात्मक चर्चा अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त से की गई है, उसके बेहतर रिजल्ट हर NPS कर्मी के सामने होंगे। इसी को देखते हुए तथा संघर्ष को और तीव्र गति देने के लिए एलडी चौहान को पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा में प्रदेश महामंत्री (सेक्रेटरी जनरल) की जिम्मेवारी दी गई है, बाकी राज्य कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया तथा हर जिले की कार्यकारिणी में जल्द विस्तार किया जाएगा । कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस लड़ाई को पारदर्शी व सूझबूझ वाली नीतियों के दम पर जीता जाएगा, और ये मोर्चा तब तक प्रयासरत रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती, अभी मोर्चा DCRG व केंद्र की 2009 की अधिसूचना को शांतिपूर्वक संघर्षों से करवाएंगे, पुरानी पेंशन बहाली के लिए हो सकता है आंदोलनों की नीति अपनानी पड़े,
कोर कमेटी की बैठक में प्रवीण शर्मा, एल0डी0 चौहान, अमर शर्मा, रीता डोगरा, संदीप हरनोट, अमृत नेगी, डॉक्टर अरुण दत्त शर्मा, देश राज ठाकुर, वीरेंदर शर्मा, मनवीर कटोच, हरदीप सिंह, उषा देवी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।
2020-12-06