धमून पंचायत प्रधान बलदेव ने किया सीएम राहत कोष में अंशदान, विकासात्मक परियोजनाओं के लिए जताया आभार

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

शिमला टाइम

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमण्डल ने स्थानीय भाजपा नेता डाॅ. प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और गत मंगलवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत धमून के प्रधान बलदेव राज ठाकुर ने पंचायत के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अंशदान के रूप में 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया। स्थानीय नेता सतीश शर्मा और सूर्य प्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गौर हो कि बीते दिन मुख्यमंत्री ने 7.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली शिमला तहसील की ग्राम पंचायत धमून में कुहणी खड्ड पर वर्षाजल संवर्द्धन संरचना के निर्माण, ग्राम पंचायत थड़ी में सलाना नाला से सलाना बस्ती के लिए 85 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना, ग्राम पंचायत बलोह में 96 लाख रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना सेरी चरूंड, 5.80 करोड़ रुपये लागत से जिला व तहसील शिमला के जल शक्ति विभाग के तारादेवी तथा जुब्बड़हट्टी अनुभाग के तहत धमून, शिल्ली-बागी, चनोग, काहला, सायरी, आनन्दपुर, जलेल, कोट, रामपुरी, थड़ी पंचायत के शेष गांव को विभाग विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं तथा सैंज खड्ड से घरोग घंडल के माध्यम से जल प्रदान करने, 50 लाख रुपये की लागत से गांव खलग झाखड़ी, खैरी और ग्राम पंचायत धमून के साथ लगते अन्य गांवों के लिए के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 2.26 करोड़ रुपये की लागत से छड़ोव छडोली भाड आदि तथा शिमला तहसील के आनन्दपुर ग्राम पंचायत के अन्य गांवों के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 15.74 करोड़ रुपये की लागत से गांव शकराह, देवनगर, ओखरू, टुटू, चायली इत्यादि को सैंज खड्ड से जल उपलब्ध करवाने की योजना का शिलान्यास किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *