लघु उद्योग भारती को मिला उद्योग भवन में प्रादेशिक कार्यालय, प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल के प्रयास व मेहनत लाए रंग

शिमला टाइम, बद्दी
भारत के अखिल भारतीय औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती हिमाचल इकाई को शिमला के उद्योग भवन में अपना कार्यालय मिल गया है। सीआईआई व पीएचडी चैंबर की तर्ज पर शिमला में आफिस के लिए प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल एक साल से मेहनत कर रहे थे । इस आशय की जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल, महामंत्री विकास सेठ व कोषाध्यक्ष हरबंस पटियाल ने बताया कि सभी सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के प्रयासों से अब शिमला स्थित उद्योग भवन में प्रादेशिक कार्यालय खोला जाएगा। इस संबंध में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से संस्तुति मिल गई है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से जारी एक कार्यालय प्रति में इस आशय की जानकारी दी गई है। राजीव कंसल ने कहा कि लघु उद्योग भारती का प्रदेश की राजधानी में प्रादेशिक कार्यालय खुलने से पूरे प्रदेश विशेषकर दूरदराज के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को अपनी समस्याएं हल करवाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक कार्यालय में पूरे राज्य में कार्यरत लघु उद्योग से जुड़े कारोबारियों की समस्याओं को आसानी से हल करवाने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने लघु उद्योग भारती के प्रादेशिक कार्यालय खुलने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, औद्योगिक विकास निगम के वाईस चेयरमैन प्रो. रामकुमार, दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी, निदेशक उद्योग विभाग हंसराज शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती से जुड़े सभी उद्यमी प्रदेश सरकार से मिलकर प्रदेश में प्रगति की राह प्रशस्त करेंगे ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक विकास हो सके। लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग के राष्ट्रीय संयोजक डा. राजेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री विकास सेठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरबंस पटियाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम बिंदल, ग्राम शिल्पी के संयोजक एन.पी.कौशिक, आई.टी.सैल के प्रमुख राजेश जिंदल, संयुक्त सचिव आलोक सिंह, अनिल मलिक, फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चरंजीव ठाकुर, सतपाल जस्सल, हेल्थ विंग के संयोजक डॉ. मुकेश मल्होत्रा, बददी के अध्यक्ष संजय बत्रा, अशोक राणा, आर के शर्मा, वीपी मिश्रा, बरोटीवाला इकाई के अध्यक्ष संजीव शर्मा, कालाअंब के अध्यक्ष संजय सिंगला, पालमपुर के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, नालागढ़ के अध्यक्ष पंकज मित्तल, परवाणु के अध्यक्ष उपेंद्र मंडयाल सभी इकाईयों के संयोजक तथा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल को बधाई दी है जिनके अथक प्रयासों से यह कारज पूर्ण हो पाया है।
कैपशन-प्रदेशाध्यक्ष लघु उद्योग भारती राजीव कंसल। बददी-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *