वेटरन इंडिया ने मनाया फीट इंडिया प्रोग्राम, धमून पंचायत में कार्यक्रम आयोजित

शिमला टाइम

गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत धमून में पेत्रियोटिक दौड़ वेटरन इंडिया एवं पूर्व सैनिक संगठन तथा गांव धमून वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम और दौड़ में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस पेट्रियोट्टीक दौड़ को खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है । वेटरन इंडिया टीम को इस दौड़ का आयोजन करने के लिए इंडिया स्पोर्ट्स विंग द्वारा राष्ट्र भक्ति और खेल सशक्ति फिट इंडिया प्रोग्राम से मान्यता प्राप्त है ।

प्रेजीडेंट वेटरन्स इंडिया कैप्टन शाम लाल शर्मा ने बताया कि वेटरन इंडिया हर साल विभिन्न तरह के आयोजन करती है तथा इस वर्ष खेल मंत्रालय द्वारा पेत्रियोटिक दौड़ फिट इंडिया करने को पूरे भारत वर्ष में आयोजन करने की फीट इंडिया प्रोग्राम के परिणाम स्वरूप अनुमति प्राप्त हुई है ।

कार्यक्रम में विशेष रूप सेे बीडीसी मेंबर सपना कुमारी, ग्राम पंचायत धमून के नव निर्वाचित उप प्रधान बलदेव राज ठाकुर, धमून वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान भवानी दत्त शर्मा, कैप्टन शाम लाल शर्मा , सूबेदार मेजर दिवाकर, सूबेदार राम लाल, नायक लक्ष्मीदत्त, नायक जगदीश वर्मा, संत ज्ञानेश्वर, राम कृष्ण, भरत राम, गौरी शंकर, भी मी शर्मा, प्रमोद, विनोद, सत्या शर्मा, आदित्या कुमार, पवन, पूजा शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *