बीडीसी में 18 में से 17 सदस्यों ने दिया भाजपा को समर्थन, बिंदल बोले- नाहन क्षेत्र में विकास और विश्वास का नया अध्याय लिखेंगे

नैहर स्वार से अनिता शर्मा अध्यक्ष और बनेठी से निर्वाचित हीरा देवी उपाध्यक्ष

सिरमौर/सोलन, शिमला टाइम

नाहन खंड विकास समिति के चुनाव में कुल 18 सदस्यों में से 17 सदस्यों ने भाजपा का समर्थन करते हुए खंड विकास समिति का गठन किया है। जिला परिषद हाॅल में संपन्न खंड विकास समिति के चुनाव में 17 सदस्यों ने एक मत होकर नैहर स्वार से निर्वाचित अनिता शर्मा को अध्यक्ष और बनेठी से निर्वाचित हीरा देवी को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया है।
डा. बिन्दल ने नवगठित खंड विकास समिति, नाहन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे और जनता की अपेक्षा और जरूरतों  के अनुरूप विकास का एक नया अध्याय लिखेंगे।

विधायक पूर्व विधानसभा एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष डा. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस ने खंड विकास समिति के इन चुनावों में मुंह की खाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोर स्थिति का पता इसी बात से चलता है कि उसने बीडीसी के लिए कई स्थानों पर अपने उम्मीदवार तक नहीं उतारे, या यह कह सकते हैं कि कांग्रेस की ओर यहां से कोई भी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी जन विरोधी नीतियों के कारण जनता का विश्वास खो दिया है।

डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शानदार नेतृत्व में हमारा हिमाचल, हमारा सिरमौर और हमारा नाहन भरोसे और विश्वास के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा पुनः भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंचायती राज चुनाव में जनता जर्नादन ने भाजपा और नाहन के विधायक के रूप में मेरा यानि डा. राजीव बिन्दल का साथ दिया उसके लिए कोटि-कोटि आभार। उन्होंने इन चुनाव में दिन-रात मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *