विज़न नहीं टेलीविजन की है मोदी सरकार, देश की अर्थव्यवस्था के गिरने के पीछे मोदी सरकार की गलत नीतियां: युवा कांग्रेस

शिमला टाइम

हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को हुआ नुकसान केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। बीजेपी की सरकार में पूंजीपतियों के अच्छे दिन आये है। हिंदुस्तान में लॉक डाउन को गलत तरीके से लागू किया गया। नोटबन्दी व जीएसटी को बेतरतीब तरिके से लागू किया गया। यह बात आज शिमला में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास व कांग्रेस कमेटी के सहसचिव एवं प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने सयुंक्त प्रेस वार्ता के दौरान कही।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि सरकार ने साल में दो करोड़ की नौकरी व अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन 3-4 लोगों के ही अछे दिन आये है। प्रदेश में नौकरी के नाम पर घोटाले किए जा रहे है। बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर है। महंगाई लगातार बढ़ रही है पेट्रोल सौ रुपये तक पहुंच गया है। सरकार का विज़न नही है यह टेलीविजन सरकार है। मोदी ग्रहण देखने के लिए लाखों का चश्मा इम्पोर्ट करते हैं लेकिन देश की वास्तविकता नही देख पाते हैं। श्रीनिवास ने कहा कि उन्हें ऐसा चश्मा भी।लेना चाहिए जिससे देश की गरीबी, बेरोजगारी को भी देख सके। यह सरकार सूट बूट की सरकार है। देश मे किसान अपनी बात नही रख सकते किसानों को खालिस्तान, गुंडा जैसे अपशब्द कहे गए। 26 जनवरी को किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र किया गया। यह सरकार दयाहीन गूंगी व बहरी सरकार है। कांग्रेस पार्टी गरीब मजदूर किसानों के साथ खड़ी है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहसचिव एवं प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि इस सरकार ने रोजगार नष्ट किये है। अर्थव्यवस्था का केंद्र व प्रदेश की सरकार ने तहस नहस किया है। आपदा की घड़ी में देश के अमीरों की सम्पति में वृद्धि हुई जबकि दूसरी तरफ लाखों लोग बेरोजगार हुए है। देश की भाजपा की सरकार तिरंगा पर राजनीति कर रही है। चीन भारत के अंदर घुस जाता है लेकिन किसानों को दिल्ली में अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। लाल किले पर जहां परिंदा भी पर नही मार सकता है वहाँ इस तरह की घटना सरकार की सह के बिना कैसे हो सकती है। इन लोगों का देश की स्वतंत्रता में कोई योगदान नही है इसलिए सरकार शहीदी की कीमत नही जानती है। युवा कांग्रेस तन मन धन से खड़ी है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के पैसे में 10 प्रतिशत कटौती की गई है। यह सरकार कुछ पूंजीपतियों की सरकार है जिससे बेरोजगारी बढ़ी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *